डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत वाहन चालक मौके से फरार

प्रतिनिधि - अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश
रायबरेली के शहर कोतवाली क्षेत्र में जेल रोड पर सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार डंपर में बाइक सवार दो दोस्तों को जोरदार टक्कर मार दी। मृतक की पहचान कारण 18 वर्ष पुत्र राजेंद्र सोनकर के रूप में हुई जबकि घायल युवक शिव 17 वर्ष पुत्र सुरेश है दोनों कप्तान का पूर्व शहर कोतवाली के निवासी हैं डंपर की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कारण की मौके पर ही मौत हो गई हादसे के बाद डंपर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद करते हुए गंभीर रूप से घायल शिव को एम्स में भर्ती कराया जहां उसकी स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है पुलिस फरार डंपर चालक की तलाश में जुटी है।
Related News
पिंपळखुटा (लहान) शेतशिवारात वीज पडून 52 वर्षीय शेतकऱ्याचा घटनास्थळी मृत्यू
19-Jul-2025 | Sajid Pathan
कोल वॉश नंतरचा चांगला कोळसा रिजेक्ट म्हणून विकला जातोय आमदार किशोर जोरगेवारांचा विधानसभेत गंभीर आरोप
18-Jul-2025 | Sajid Pathan